Ayushman Card Apply Online 2024: जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू किया गया है। इस योजना के तहत भारत के गरीब और जरूरतमंद लोगों को ₹500000 तक का मुफ्त में इलाज करने की सुविधा प्रदान की गई है। लेकिन यह सुविधा पूरे भारत के हर नागरिक के लिए नहीं दी गई है। आयुष्मान भारत योजना का लाभ इसके योग्य परिवारों को ही दिया जाता है। किन परिवारों को यह सुविधा प्रदान की गई है आगे इस लेख में हम जानकारी प्रदान करेंगे।
उससे पहले बता दे की “आयुष्मान भारत” प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड का होना जरूरी होता है। बहुत से भारत में ऐसे गरीब और जरूरतमंद परिवार हैं, जिनको इस योजना का लाभ मिलना चाहिए। लेकिन उनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं बना होता है, जिससे वह इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। अगर आप भी “प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना” के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं और उसकी जानकारी आपको नहीं है तो इस लेख में पूरी डिटेल्स से जानकारी दी गई है।
साथ ही आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन कैसे घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं, इसकी जानकारी प्रदान की गई है। कौन-कौन से लोग इस योजना का लाभ ले सकतें हैं?, आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका क्या है? और क्या-क्या दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी? समेत सारी जानकारी के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
Ayushman Card का लाभ किसे मिलता है?
सबसे पहले जानकारी के लिए बता दें कि आयुष्मान कार्ड का लाभ हर किसी व्यक्ति को नहीं मिलता है। इसके लिए सरकार ने कुछ कंडीशन लगाई है। इसके योग्य होने वाले परिवारों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा। सरकार द्वारा यह सरकारी कल्याणकारी योजना का लाभ भारत के हर गरीब नागरिक के लिए है जो अपने इलाज का खर्च उठाने में असहाय हैं।
जिस भी व्यक्ति की इनकम प्रति वर्ष₹100000 से कम होगी तो उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा। यानी वे आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आयुष्मान कार्ड अप्लाई करने के लिए योग्य हैं या नहीं। इसको कंफर्म करने के लिए आप 14555 पर कॉल करके या आयुष्मान ऐप के जरिए पता कर सकते हैं। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड का लाभ और कौन कौन से लोग ले सकतें हैं नीचे देख सकतें हैं।
- ऐसे परिवार जिनके पास कच्चा मकान हो।
- एससी,एसटी और ओबीसी कैटेगरी में आने वाले परिवार।
- व्यक्ति की प्रतिवर्ष आय एक लाख से कम हो।
- गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले।
Ayushman Card Apply Online 2024: लगने वाले दस्तावेज
आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए व्यक्ति के पास कुछ आवश्यक दस्तावेज का होना आवश्यक होता है। जिसके बिना आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकती है। जिस दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है, उसे नीचे देख सकते हैं –
- व्यक्ति का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
How To Ayushman Card Apply Online 2024?
अगर आप भी आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए योग्य हैं तो आप घर बैठे नीचे दिए गए तरीके को अपनाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
- आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए लॉगिन ऑप्शन पर पर क्लिक कर लॉगिन करें।
- लॉगिन में अपना मोबाइल नंबर डाले और वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी आएगा, ओटीपी दर्ज करें फिर नीचे दिए गए कैप्चा कोड भरकर सबमिट करें।
- एक बार लॉगिन हो जाने पर एक नया बेनिफिशियरी पोर्टल ओपन होगा।
- इस पोर्टल में आपको स्कीम का नाम PMJAY, जिला सर्च बाय आधार सिलेक्ट करने के बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें।
- उसके बाद बगल में दिख रहे सर्च बटन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर आयुष्मान कार्ड लिस्ट दिख जाएगा, जिसमें अपना या परिवार के किसी अन्य लोगों का नाम चेक कर सकते हैं।
- आयुष्मान कार्ड लिस्ट में जिसका कार्ड बनवाना चाहते हैं उसके आगे दिख रहे एक्शन बटन पर जाएं।
- उसके बाद मांगी गए आधार नंबर दर्ज कर वेरीफाई प्रक्रिया को करें।
- वेरीफाई हो जाने के बाद आपके सामने मैचिंग स्कोर आएगा, अगर 80% से ज्यादा हो तो जान लें कि आपका आयुष्मान कार्ड ऑटो अप्रूव हो गया।
- इसके बाद आप कैप्चर फोटो के ऑप्शन पर जाकर अपनी फोटो अपलोड कर लें।
- फोटो अपलोड हो जाने के बाद नया फार्म खुलेगा जिसमें सभी जानकारी सही-सही ध्यानपूर्वक भरकर सबमिट करें।
- इस तरह से आपका आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रक्रिया पूरा हो जाएगा।
- अब आप चाहे तो आयुष्मान कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करके आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड के क्या लाभ हैं?
अगर आप केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई “प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना” के तहत आयुष्मान कार्ड के जरिए मिलने वाली लाभ के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि इस योजना के जरिए अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड है तो इस कार्ड के जरिए ₹500000 तक का फ्री में इलाज करवा सकते हैं। अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड है तो आप अपना इलाज कराने के लिए देश के किसी भी लिस्टेड सरकारी या प्राइवेट दोनों अस्पतालों में जाकर वहां के मेडिकल इमरजेंसी में आयुष्मान कार्ड को दिखाकर फ्री में इलाज करवा सकते हैं।
जानकारी के लिए बताने की फ्री में इलाज के साथ-साथ दवाइयां और टेस्ट भी मुफ्त में किया जाता है। आयुष्मान कार्ड के जरिए कई बीमारियों का इलाज किया जाता है, जिसमें हृदय रोग, किडनी रोग, कैंसर आदि जैसी कई गंभीर बीमारियों का इलाज फ्री में किया जाता है।
Ayushman Card Apply Online 2024: FAQs
आयुष्मान कार्ड के जरिए कितने लाख का इलाज फ्री होता है?
अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड है तो आपको आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत₹5 लाख तक का फ्री में इलाज कराने की सुविधा प्रदान की गई है।
आयुष्मान कार्ड कैसे बनता है?
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपनी सुविधा अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह से आवेदन करना होता है। व्यक्ति के पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड , पासपोर्ट साइज फोटो आदि का होना आवश्यक होता है।
आयुष्मान कार्ड अप्लाई करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने की आधिकारिक वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in है। यहां से आप आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।