CUET UG Cut Off Marks 2024: मनचाहा कॉलेज पाने के लिए इतने मार्क्स जरूरी, यहां जाने सीयूईटी यूजी कट ऑफ मार्क्स

CUET UG Cut Off Marks 2024: जैसा कि हर साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सीयूईटी यूजी परीक्षा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के तहत विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के स्नातक, स्नातकोत्तर और अनुसंधान कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए छात्र CUET (Common University Entrance Test) परीक्षा देते हैं। इस बार भी राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए 15 से 24 मई 2024 तक देश भर में विभिन्न निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सीयूईटी यूजी परीक्षा आयोजित किया था।

परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार “CUET UG Cut Off Marks 2024” के बारे में सर्च कर रहे हैं। वे जानना चाहते हैं कि कितना कट ऑफ जाता है या कितने अंक प्राप्त होने पर मनचाहा कॉलेज मिलेगा। इन्हीं सवालों के जवाब इस लेख में दिए गए हैं। जानकारी के लिए बता दे की सीयूईटी यूजी के लिए कोई केंद्रीकृत काउंसलिंग प्रक्रिया नहीं है और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी किसी भी विषय के लिए कट ऑफ अंक की घोषणा नहीं करता है।

CUET UG Cut Off Marks 2024
CUET UG Cut Off Marks 2024: मनचाहा कॉलेज पाने के लिए इतने मार्क्स जरूरी, यहां जाने सीयूईटी यूजी कट ऑफ मार्क्स

क्योंकि CUET अंकों के आधार पर ही विभिन्न विश्वविद्यालय या कॉलेज अपने कट ऑफ अंकों को अंतिम रूप देते हैं। कुल मिलाकर 249 विश्वविद्यालय हैं, और उनसे संबंधित कॉलेज और विश्वविद्यालय अपनी वेबसाइट पर CUET पाठ्यक्रमों के लिए CUET UG Result 2024 के साथ-साथ प्रत्येक विषय के लिए विषय वार और श्रेणी वार कट ऑफ मार्क्स 2024 जारी करते हैं। आइए आगे इस लेख में सीयूईटी यूजी कट ऑफ मार्क्स से संबंधित और जानकारियां प्राप्त करते हैं।

CUET Cut Off Marks 2024: संछेप में

सीयूईटी यूजी कट ऑफ अंक वह न्यूनतम अंक है जो सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले प्रत्येक विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक कार्यक्रमों के लिए जारी किया जाता है। जो भी उम्मीदवार CUET UG परीक्षा 2024 में उपस्थित हुए हैं, वे सीयूईटी में भाग लेने वाले विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर CUET Cut Off Marks 2024 की जांच करना चाहिए। प्रत्येक विश्वविद्यालय/कॉलेज के अपने निर्धारित अलग-अलग कट ऑफ मार्क्स होते हैं। इस लेख में हमने कुछ विश्वविद्यालय के पिछले साल के कट ऑफ मार्क्स जारी किए हैं, उसकी जांच कर सकते हैं।

CUET UG Cut Off Marks 2024: विस्तार से

जो भी अभ्यर्थी CUET UG परीक्षा 2024 दिए हुए हैं, और अपने मनचाहा कॉलेज में प्रवेश पाना चाहते हैं उन सभी अभ्यर्थियों को बता दें कि सभी भाग लेने वाले विश्वविद्यालय/कॉलेज अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट करने के लिए श्रेणी वार CUET UG कट ऑफ मार्क्स 2024 लिस्ट जारी करने वाले हैं। प्रत्येक विश्वविद्यालय/कॉलेज की सीटों की उपलब्धता के अनुसार प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए कट ऑफ अंक अलग-अलग होंगे।

CUET UG परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्रों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर कट ऑफ अंक देखना होगा। इससे उन्हें अंदाजा लग जाएगा कि उस विश्वविद्यालय के लिए आवेदन करने के योग्य हैं या नहीं। इसके आधार पर ही उन्हें फॉर्म भरना होगा। सभी अभ्यर्थियों बता दें कि इस वर्ष के CUET UG Cut Off Marks जानने के लिए पिछले साल भाग लेने वाले विश्वविद्यालय कॉलेज के पिछले वर्ष की कट ऑफ अंकों की जांच कर लेनी चाहिए।

इस लेख में हमने इस साल के और पिछले साल के कट ऑफ मार्क्स को उपलब्ध किया है। कट ऑफ मार्क की जानकारी चाहने वाले अभ्यर्थियों को पिछले साल के कुछ विश्वविद्यालय/कॉलेज के अपने निर्धारित कट ऑफ मार्क्स पर नजर डाल देना चाहिए।

CUET UG Cut Off Marks 2024: तय करने वाले कारक

सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 के तहत विभिन्न विश्वविद्यालय, कॉलेज में प्रवेश हेतु कट ऑफ मार्क्स निर्धारित करने वाले निम्न कारक होते हैं, जिसे आप नीचे देख सकते हैं –

  • उम्मीदवार की श्रेणी
  • सीयूईटी यूजी परीक्षा की कठिनाई
  • भाग लेने वाले विश्वविद्यालय या कॉलेज में उपलब्ध सीटों की कुल संख्या
  • सीयूईटी यूजी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या
  • सीयूईटी यूजी परीक्षा में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर

CUET UG Expected Cut Off Marks 2024

सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 में शामिल हुए सभी अभ्यर्थियों को बता दें कि हमने पिछले साल के कट ऑफ के आधार पर इस बार सीयूईटी यूजी पाठ्यक्रम के कट ऑफ अंक इन विश्वविद्यालयों (डीयू, जेएमआई, जेएनयू, बीएचयू, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी) की संभावित कट ऑफ की जानकारी नीचे तालिका में उपलब्ध की है। इसे देखकर अंदाजा लगा सकते हैं –

यूजी पाठ्यक्रमडीयू कट ऑफ पर्सेंटाइलबीएचयू कट ऑफ स्कोरजामिया मिलिया इस्लामिया कट ऑफबीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय कट ऑफ मार्क्स (850 में से)
बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी95+230+65-80600-700
बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र98+250+70-80550-650
बी.कॉम (ऑनर्स)96+400+60-80
बी.एससी (ऑनर्स) गणित97+350+50-70
बी.एससी (ऑनर्स) रसायन विज्ञान95+350+45-70
CUET UG Expected Cut Off Marks 2024
विश्वविद्यालयबी.कॉम (ऑनर्स)बीटेकबीए/बीए (ऑनर्स)बी.एससी/ इंटीग्रेटेड बी.एससी.- एम.एससी.
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू)430+440+180-250
इलाहाबाद विश्वविद्यालय (एयू)328+सभी पंजीकृत उम्मीदवार
बीबीएयू282.21500-547403+
राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालयएकीकृत एम.एससी- 154-259
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय331.8एकीकृत एम.एससी- 250 और उससे अधिक
डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय385.39450 और उससे अधिक
आंध्र प्रदेश केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालयबी.कॉम- 149.57एकीकृत बी.एससी-एम.एससी.:
1. वनस्पति विज्ञान- 161.98856
2. रसायन विज्ञान- 43.600811
3. भूविज्ञान- 49.886238
CUET UG Expected Cut Off Marks 2024

CUET UG Cut Off Marks 2023

CUET UG परीक्षा दिए हुए अभ्यर्थियों के अंदाजा लगाने हेतु हमने पिछले साल महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की CUET 2023 कट ऑफ मार्क्स नीचे तालिका में उपलब्ध किया है देख सकते हैं –

पाठ्यक्रमयूआर (प्रतिशत)ओबीसी (प्रतिशत)एससी (प्रतिशत)एसटी (प्रतिशत)ईडब्ल्यूएस (प्रतिशत)
एमएससी भौतिकी59-6460-65NANA30-33
एमएससी रसायन विज्ञान58-6258-6335-3935-39NA
एमएससी. जैव प्रौद्योगिकी73-7858-6235-3935-39NA
एमएससी. प्राणि विज्ञान78-8278-8253-5853-5831-35
एमएससी वनस्पति विज्ञान70-7470-7553-5853-5843-47
एमबीए53-5853-58NANA61-65
CUET UG Cut Off Marks 2023

CUET UG Result 2024 Kab Aayega?

CUET UG Result 2024 Kab Aayega?: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की गई सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 में ही सम्मिलित हुए छात्रों को बता दें कि CUET UG Result 2024राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा 30 जून 2024 को घोषित किया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 30 जून को रिजल्ट के साथ CUET UG Cut Off Marks 2024 भी घोषित करेगा। सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को बता दें कि यह रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जारी किया जाएगा।

Leave a Comment

Bihar Polytechnic Result 2024 Live Today: बिहार पॉलिटेक्निक रिजल्ट आज SSC GD Result 2024 Date: एसएससी जीडी रिजल्ट जारी होने की तिथि Rajasthan BSTC Result Date 2024: राजस्थान BSTC प्री- डीएलएड रिजल्ट Rajasthan BSTC Answer Key 2024 Download: आंसर की यहां से डाउनलोड होगी UP Polytechnic Counselling 2024: यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग इस डेट से